Sunday 18 September 2016

ATM लगाने का है मौका, होगी हर महीने एक लाख तक कमाई


अब आपके लिए एटीएम लगवाकर कमाई करना आसान हो गया है। एटीएम लगवाने के लिए अब आपको न तो अलग से स्‍पेस का अरेंजमेंट करना होगा और ना ही उस स्‍पेस में एसी, डेकोरेशन, सिक्‍योरिटी फीचर एड करने होंगे। अगर किसी व्‍यस्‍त इलाके में आपकी दुकान या ऑफिस है तो उसी में आप बैंक एटीएम लगवा कर कमाई कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि कौन सी हैं ये कंपनियां और कैसे आप इनसे कमाई कर सकते हैं।

टाटा इंडिकैश की लें फ्रेंचाइजी
-    टाटा इंडिकैश व्‍हाइट लेवल एटीएम सर्विस देने वाली कंपनी है, जहां सभी बैंकों के एटीएम कार्ड यूज किए जा सकते हैं।
-    टाटा इंडिकैश द्वारा शहरों और कस्‍बों में एटीएम लगाने की फ्रेंचाइजी दी जाती है।
-    आप अपनी दुकान में भी एटीएम लगवा सकते हैं।
-    कंपनी आपकी दुकान में एटीएम के साथ साथ ब्रॉडबैंक कनेक्‍शन भी लगा कर देगी।
-    कंपनी की ओर से रोजाना मशीन में कैश अपलोड किया जाएगा।
 
ऐसे करें कमाई 
 
-    एटीएम लगाने पर टाटा इंडिकैश द्वारा आपको रेंट नहीं दिया जाता।
-    कंपनी एटीएम में होने वाली हर ट्रान्जे्क्शन  का कमीशन देती है।
-    जितना अधिक ट्रान्जे्क्शन  होगा, उतना अधिक कमाई होगी।  
-    आपको हर महीने कंपनी को मेंटीनेंस, कैश लोडिंग और होल्‍डिंग चार्ज के तौर पर मंथली फीस देनी होगी।
 
आईसीआईसीआई बैंक भी देता है मौका
-    आईसीआईसीआई बैंक का एटीएम भी आप अपनी दुकान या ऑफिस में लगा सकते हैं।
-    जरूरी है कि इस एटीएम पर अधिक से अधिक ट्रान्जे्क्शन हों।
-    आपकी दुकान या ऑफिस रेलवे स्‍टेशन, बिजी मार्केट, बस अड्डे के आसपास होनी चाहिए।
-    एटीएम लगवाने के लिए आपको सिक्‍योरिटी डिपोजिट करानी पड़ेगी। 
-    एटीएम की सिक्‍योरिटी का पूरा इंतजाम करना पड़ेगा।
 
 
दुकान में लगवाएं इंडिया वन एटीएम  
-    टाटा इंडिकैश की तरह इंडिया वन एटीएम भी व्‍हाइट लेवल एटीएम कंपनी है।
-    इस एटीएम पर भी सभी बैंकों के कार्ड यूज किए जा सकते हैं।
-    आप अपनी दुकान या ऑफिस एरिया में इंडिया वन एटीएम लगवा सकते हैं।
-    एटीएम के लिए इंडिया वन एटीएम की वेबसाइट पर ऑनलाइन एप्‍लाई कर सकते हैं।
-    एटीएम का सेटअप और कैश लोडिंग कंपनी की ओर से की जाएगी।
-    सिक्‍योरिटी का इंतजाम आपको करना होगा।

यहां लगवा सकते हैं ओपन एटीएम
-    अगर आपकी कोई कॉमर्शियल बिल्डिंग है तो आप ओपन स्‍पेस में भी एटीएम लगवा सकते हैं
-    मॉल, मेट्रो स्‍टेशन, रेलवे स्‍टेशनों पर आप स्‍पेस हायर कर एटीएम लगवा सकते हैं।
-    इनकी सिक्‍योरिटी की जिम्‍मेवारी आपकी होगी।
-    ऐसे ओपन स्‍पेस में एटीएम लगवाने के लिए बैंकों से बातचीत कर सकते हैं।
 
जानें, महीने में कितनी हो सकती है कमाई
-    अपनी शॉप या ऑफिस में एटीएम लगवा कर आप इस तरह से कर सकते हैं कमाई
-    रोजाना 50 ट्रान्जे्क्शन होने पर मंथली इनकम 19 हजार 500 रुपए हो सकती है।
-    रोजाना 100 ट्रान्जे्क्शन होने पर मंथली इनकम 39 हजार रुपए हो सकती है।
-    रोजाना 200 ट्रान्जे्क्शन होने पर मंथली इनकम 78 हजार रुपए हो सकती है।
-    रोजाना 300 ट्रान्‍जेक्‍शन होने पर 1 लाख 17 हजार रुपए मंथली इनकम कर सकते हैं।
 

No comments:

Post a Comment