Monday 26 September 2016

कैसे कमाएं और बचाएं - How to Earn, Save, Profit & Invest Rupees - Tips





  • सर्प्रथम आपकी Saving ही आपकी इनकम बन सकती है, कितना कमातें है इससे अधिक महत्वपूर्ण है की आप Saving कितना करते है. एक महान व्यक्ति ने यह कहा है की खर्च करने के बाद के पैसों को Save नहीं करना चाहिए बल्कि  बचत करने के बाद जो पैसें बचे उसे को ही खर्च (Expanse) करें.
  • फिजूलखर्ची (Over Expenses) बिलकुल न करें लेकिन अत्यधिक कंजूसी भी सही नहीं. पूरी दुनिया आजकल क्रेडिट की जिन्दगी पर बड़ा विश्वास कर रही है, "अरे New Product आया इसे Loan पर Purchase कर लेते है पैसे तो EMI से देते रहेंगे." यह गलत है.   हमेशा आवश्यकता की ही वस्तु को खरीदें. लोन के लालच में आकर व्यर्थ पैसा बर्बाद न करें.
  • बचत को केवल Bank में रख देना ही बुद्धिमानी नहीं है उसे सही स्थान पर Invest करना ही उत्तम विकल्प है.
  • अपनी प्रतिमाह की कमाई का कम से कम 3-4 गुना कैश अवश्य किसी भी आपातकालीन परिस्थिति के लिए अलग से रखें.
  • निवेश के लिए प्रतिमाह Mutual Fund - SIP एक अच्छा और बेहतर विकल्प माना जा सकता है, इसके अलावा शेयर, बांड्स, फिक्स डिपोजिट और समय समय पर सरकार द्वारा अनेक योजनायें से भी लाभ प्राप्त कर सकतें है.
  • हमेशा अपनी Income को ही बढ़ाएं न की Expenses को.
  • जीवन बीमा केवल एक अत्यंत जरुरी साधन है रिस्क से बचने का और बचत तथा  Tax Rebate का एक विकल्प भी, लेकिन कभी भी इसे Investment न समझें.
  • कोई भी मशीन, दुकान या जगह जो की प्रतिमाह बढ़िया किराया कमा सकती हो उसमे Invest करें.
  • केवल एक ही  Income के भरोसे न रहें और भी रास्ते तलाशें. यदि आप नौकरी करते है तो और भी तरीके खोजें Earning करने के.
  •  स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही कभी न करें क्योकि यदि सबकुछ है और स्वास्थ्य ही नहीं है तो सबकुछ व्यर्थ है.
  •  सभी स्त्रियों को खरीरदारी का अत्यंत शौक होता है तो इसके समाधान है Gold Items और सिल्वर आइटम्स को खरीदना.
  • सिर्फ बाहर से अच्छे कपडे पहनलेने से या पैसा खर्च कर लेने से कोई भी अमीर नहीं हो जाता उसे अन्दर से भी उतना ही ठोस होना जरुरी है.
  •  "दुनिया का सारा पैसा केवल में ही कमा लूँ और कोई भी न कमाएं" - ऐसा कभी नहीं हो सकता, संसार की किसी भी वस्तु पर किसी एक का हक़ नहीं हो सकता, हर चीज बटती है अर्थात् अपने किसी Business या कार्य में आवश्यकता पड़ने पर नीचे स्टाफ या काम को करने वाले जरुर रखें, अगर कोई सोचे की सारा काम केवल में ही कर लूँ क्यों किसी भी स्टाफ या वर्कर को न  रखूं तो वह व्यक्ति अकेले कभी भी अपने व्यापार का बढ़ा नहीं सकता, उसे अपने Profit को तो बाँटना ही पड़ेगा.
  •  अपने खाली Time का पूरा उपयोग लेवें, कुछ नया और सबसे पहले सोचें तथा उसे क्रियान्वित भी अवश्य करें.
  •  कोई भी Businessman तब लाभ नहीं कमाता जब वह किसी वस्तु को बेचता है, वह Profit तो तभी कमा लेता है जब वह किसी भी वस्तु को खरीद रहा होता है अर्थात आप किसी भी जमीन, मकान या कोई भी बिज़नेस में Loss or Profit उसी समय निर्धारित कर लेतें है जब उस वस्तु को आप कम मूल्य पर खरीद रहें होते है.
  •  अगर आप बिज़नेसमेन न भी हो तो भी जमीन, दुकान या मकान में Invest बड़े ही सोचसमझ कर और अनुभवी व्यक्ति से सलाह करने के बाद ही करें, यह आपको बहुत अच्छा Profit दे सकता है.
  • No comments:

    Post a Comment